खाली पेट पानी में मिलाकर पीलें ये चीज, पेट रहेगा साफ - Rochak News

Tuesday, 27 November 2018

demo-image

खाली पेट पानी में मिलाकर पीलें ये चीज, पेट रहेगा साफ

दोस्तों आजकल कई व्यक्तियों में सुबह अच्छी तरीके से पेट साफ नहीं होने की समस्या होने लगी है, जिसके कारण व्यक्तियों के पेट में एसिडिटी कब्ज जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है, जिसके कारण व्यक्तियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोस्तों पेट में कई ऐसी अपशिष्ट पदार्थ जमा हो जाते हैं जिनके कारण हमारा पेट अच्छे से साफ नहीं हो पाता है। इसलिए दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिसको थोड़े से पानी में मिलाकर पीने से आपकी पेट की सारी बीमारियां दूर होने लगेंगी। दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि खाली पेट पानी में मिलाकर पी लें यह चीज, पेट की सारी गंदगी हो जाएगी साफ।
आंत की कमी से पाचन तंत्र का काफी कमजोर होना-

9d5de957cdc10e4310ef301b7bde8f2c
Third party image reference
दोस्तों जिस तरह हम शरीर के बाहर की सफाई करते हैं उसी तरह हमें शरीर के अंदर की भी सफाई करनी चाहिए‌। क्योंकि हमारी आंतों में कई ऐसे पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिसके कारण हमारा पाचन तंत्र अच्छी तरीके से कार्य नहीं कर पाता और हमारा भोजन सही तरीके से नहीं पच पाता, इसलिए आज हम आपको आंत को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खा बताएंगे।
आवश्यक सामग्री-

eb9a54ba45ba2cc90cfab8a523ad68e9
Third party image reference
दोस्तों इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हमें नींबू और पानी की प्रमुख आवश्यकता होती है, जो हमें आसानी से मिल जाता है और दोस्तों इस नुस्खे का हमें सुबह के वक्त ही प्रयोग करना है। उसके बाद 20 से 25 मिनट तक किसी वस्तु का सेवन नहीं करना है।
नुस्खा तैयार करने व उपयोग करने की विधि-

b8bd25344cbfcf13293cd7f788196d17
Third party image reference
दोस्तों इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हमें एक गिलास में थोड़ा हल्का गर्म पानी लेना है और उसमें हमें एक नींबू नीचोडना है, इसके बाद हमें सुबह खाली पेट इसका सेवन करना है दोस्तों अगर आप इसका सेवन 10 से 15 दिन तक लगातार करेंगे, तो आपकी आंतों में जमी हुई सारी गंदगी साफ हो जाएगी और आपका पाचन तंत्र अच्छा रहने लगेगा।
ऐसी हेल्थ न्यूज़ रोज पाने के लिए इस न्यूज़ को शेयर जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Categories