पेट दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, होगा बहुत फायदा - Rochak News

Sunday, 25 November 2018

demo-image

पेट दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, होगा बहुत फायदा

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भुनी चीजें खाने की वजह से पेट में दर्द होने लगता है. और यह दर्द कभी इतनी तेज होता है कि जो बिल्कुल सहन नहीं हो पाता है . पेट दर्द की वजह से कभी कभी रातों को नींद भी नहीं आती है. इसलिए आज हम आपको पेट दर्द को दूर करने के लिए 6 से घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जान लेते हैं इन 6 उपायों के बारे में .

f23914b8ffb6d6a700604d9dead51756
Third party image reference
पेट दर्द दूर करने के उपाय
हींग
पेट पर हींग लगाने तथा हींग की चने जितने गोली को घी के साथ निगलने से अफरा खत्म हो जाता है .

75dfd0be20ab67127cf2701529b94eae
Third party image reference
छाछ और जीरा
छाछ में जीरा और सेंधा नमक या काला नमक डालकर पीने से पेट नहीं फूलता है, और पेट दर्द की समस्या खत्म हो जाती है.

c485b10a603778061b1ee5d1e888d293
Third party image reference
काला नमक
1 से 2 ग्राम काले नमक के साथ उतनी ही सोनामुखी खाने से पेट की गैस वाला दर्द आसानी से दूर हो जाता है .

28c579fbe12c97f18917700a39ab0f72
Third party image reference
चौथा उपाए
खाना खाने के बाद पेट भारी होने पर चार से पांच लाई के दाने चबाकर ऊपर से नींबू का पानी पीने से पेट हल्का होता है और पेट का दर्द खत्म हो जाता है .
गर्म पानी
गर्म पानी के साथ सुबह-शाम 3 ग्राम त्रिफला चूर्ण लेने से पत्थर जैसा पेट मतलब खत्म हो जाता है और पेट हमेशा साफ रहता है .

f17d879f36e81318daa9789c03eee605
Third party image reference
अदरक और नींबू
पेट दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अगर कोई व्यक्ति अदरक और नींबू का रस 55 ग्राम और काली मिर्च का पाउडर दिन में दो से तीन बार लेने पर पेट दर्द दूर हो जाता है.

1133998919e8ba709921c81d8528e774
Third party image reference
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें अपने कमेंट में जरूर बताएं . न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें .

No comments:

Post a Comment

Categories