स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोज करें ये उपाय - Rochak News

Wednesday, 28 November 2018

demo-image

स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोज करें ये उपाय

अगर आप अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं तो जाहिर है कि आपका फोकस हेल्दी खान-पान से लेकर अनुशासित वर्कआउट पर होता होगा। लेकिन फिट रहने के लिए इतना ही काफी नहीं है। लंबी उम्र और स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है हेल्दी लाइफस्टाइल, जिसके लिए आपको अपना पूरा दिन और हर दिन इन चीजों का ख्याल रखना भी जरूरी हैं।

सूर्योदय से पहले उठें

75ff58be6d1f67e7666f441912a22821
Third party image reference
बड़े बुजुर्ग अक्सर ब्रह्म मुहूर्त में उठने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त ऑक्सीजन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। इतनी जल्दी सुबह उठना मुश्किल हो सकता है। लेकिन हफ्तेभर इसे लगातार करें, यह आपकी आदत बन जाएगी।
व्यायाम अपनाकर रहे स्वस्थ

49940ff955ed10736389a936f261e4a8
Third party image reference
आज योगा हमारे जीवन में अपना प्रमुख योगदान निभा रहा है। योग द्वारा कई लोगो ने गंभीर बीमारियों से निकलकर स्वस्थ जीवन पाया है। इसलिए योग करना हमारे हेल्थ के लिए भी बहुमूल्य है।
ब्रेकफास्‍ट

87788add8a28d1ccac792793d5c66dfb
Third party image reference
दिनभर तरोतजा रहने के लिए नाश्‍ता जरूर करें। साथ ही इससे आप गैस्ट्रिक और पेट संबंधी समस्‍याओं से बच सकते हैं। दिमाग तेज रखने के लिए भी सुबह का नाश्‍ता जरूरी है।
स्वस्थ व पोष्टिक आहार का सेवन करें

81f7dc7f826a8e556142acde13aad708
Third party image reference
स्वस्थ व् पोष्टिक आहार को भी अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। आपको दिन में तीनो समय भोजन करना चाहिए। हरी सब्जियों व् फलो को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कभी भी खाने के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Categories